Super 30 Box Office: 100 करोड़ के बेहद करीब है ऋतिक रोशन की 'सुपर 30', जानें अब तक की कमाई

ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' का दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई जारी है. फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में ही 50 करोड़ कमाए लिए थे और अब दूसरे हफ्ते तक फिल्म की कमाई 88.90 करोड़ हो गई है. ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है.

फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के महज 3 दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर ली थी. अब दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने अब तक 88.90 करोड़ बटोरे हैं. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसे में इस फिल्म की कमाई में और भी बढ़ोतरी दर्ज होने के आसार दिख रहे हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अनुसार, इस फिल्म को मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) के इलाकों में बढ़िया कमाई हुई है. दूसरे हफ्ते फिल्म ने शुक्रवार को 4.51 करोड़ कमाए, शनिवार को  8.53 करोड़ बटोरे.

एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस फिल्म की कमाई में बढ़िया ग्रोथ दिखी है वहीं इस हफ्ते फिल्म 'द लायन किंग' (The Lion King) भी रिलीज कर दी गई. ऐसे में 'सुपर 30' की कमाई पर इसका असर पड़ सकता है.

बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित है. उन्होंने अपनी कोचिंग क्लास 'सुपर 30' के जरिए होनहार और गरीब बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम पास करने में मदद की. इसके लिए उन्हें कई तरहों के संघर्षों से गुजरना पड़ा.

विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा निर्देशित ये फिल्म उनके इसी संघर्ष को दर्शाती है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\