सनी लियोन ने हरयाणवी डांसर सपना चौधरी को दी टक्कर, सॉन्ग 'तेरी आंख्या का काजल' पर किया हॉट डांस 
सपना चौधरी और सनी लियोन (Photo Credits: Instagram/Youtube)

पूर्व XXX पोर्न स्टार (former XXX porn star) रह चुकी सनी लियोन (Sunny Leone) अब बॉलीवुड में काफी हद तक ढल गई हैं. उन्होंने अपने अतीत को पीछे छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई. अब सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसके सामने आने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि सनी डांस के मामले में हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) को कड़ी चुनौती दे रही हैं.

सनी ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग एप टिकटोक (Tik Tok) पर डेब्यू किया और ऐसे में अब अपना एक से एक मजेदार वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सपना चौधरी के सबसे लोकप्रिय सॉन्ग 'तेरी आंख्या का काजल' (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) पर अपने मजेदार अंदाज में नागिन डांस किया.

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल (viral) भी हो रहा है जिसमें वो अपने हॉट अंदाज में डांस करती हुईं दिख रही हैं. इसी के साथ सनी के अन्य कई मजेदार वीडियोज भी को मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sapna chaudhary 😍 #sapnachaudhary #sapnasong #haryana #haryanvi #song #sing #bollywood #bollywoodsong #teriankhyankayokajal #teri

A post shared by SOCIAL PEETARA (@socialpeetara) on

बात करें सपना की तो उनका ये सॉन्ग दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. उनके इस सॉन्ग पर उनके डांस को देखने के फैंस बेताब रहते हैं.