Rajinikanth Moves Madras HC Against Property Tax: रजनीकांत ने 6.5 लाख रूपए प्रॉपर्टी टैक्स की मांग के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में दायर की याचिका
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई महानगरपालिका द्वारा 6.5 लाख रूपए के टैक्स की मांग के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. बताया जा रहा है कि चेन्नई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने रजनीकांत के मैरिज हॉल 'श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम' पर ये टैक्स जोड़ा है और उन्हें इसे अदा करने को कहा है.
Rajinikanth Moves Madras HC Against Property Tax: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई महानगरपालिका द्वारा 6.5 लाख रूपए के टैक्स की मांग के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. बताया जा रहा है कि चेन्नई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने रजनीकांत के मैरिज हॉल 'श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम' पर ये टैक्स जोड़ा है और उन्हें इसे अदा करने को कहा है. अब एक्टर का कहना है कि देशभर में कोरोना संकट के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण ये हॉल 24 मार्च से ही बंद पड़ा है.
अपनी याचिका में रजनीकांत ने कहा कि लॉकडाउन लागू किये जाने के चलते वो इस मैरिज हॉल से किसी भी तरह का मुनाफा नहीं कमा पाए हैं और ना ही इसे शुरू कर पाए हैं. ऐसे में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा इसपर 6.5 लाख रूपए का टैक्स जोड़ना गलत है.
इस प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर ही रजनीकांत ने अपनी आपत्ति जताई है और इसे खारिज करने की मांग की है. एक्टर ने कहा कि वो बीते 6 महीने से भी ज्यादा समय से इस हॉल का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं तो फिर उनसे किस बात का कर वसूला जा रहा है? इसी बात को लेकर अब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.