![Master Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram: थलापती विजय और विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' ऑनलाइन हुई लीक? Master Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram: थलापती विजय और विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' ऑनलाइन हुई लीक?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/master-380x214.jpg)
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापती विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म बन चुकी है. लेकिन रिलीज के साथ ही ये फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है. जो बेशक मेकर्स के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. लेकिन अब लोग इसके पाइरेटेड वर्जन को इंटरनेट पर तलाश रहे हैं. तमिलरॉकर्स से लेकर टेलीग्राम तक पर लोग इसके HD वर्जन की तलाश कर रहें हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर लोकेश ने सोशल मीडिया पर सभी से रिक्वेस्ट की है कि वो फिल्म की पाइरेटेड वर्जन को शेयर ना करें.
जबकि सर्च इंजन प्लेटफॉर्म ढेर सारे कीवर्ड से भरा हुआ है. जहां सभी मास्टर फिल्म की तलाश में जुटे हैं. जिसके लिए ये सभी Master Movie On Telegram, Master movie download, Master movie download in 720p HD TamiRockers in Tamil, Master 2021 Movie in 1080 HD जैसे कीवर्ड देखने को मिल रहा है.
आपको बता दे कि इस फिल्म को लोग तमाम टोरेंट प्लेटफॉर्म पर तलाश रहें हैं जैसे फिल्मीवैप, ऑनलाइनमूवीवाच, 123Movies, 123movierulz, Filmyzilla जैसी तमाम साइट्स पर यूजर्स इस फिल्म के पाइरेटेड वर्जन की तलाश कर रहें हैं.
आपको बता दे कि थलापती विजय और विजय सेतुपति की ये फिल्म अप्रैल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज को पीछे धकेल दिया गया था.