रजनीकांत की फिल्म 'काला' को देखने के लिए  IT कंपनी ने दी अपने कर्मचारियों को छुट्टी
फिल्म 'काला' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

रजनीकांत की फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज होने वाली है. रजनीकांत के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में रजनीकांत धारावी के एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे. वह नाना पाटेकर से भिड़ते हुए नजर आएंगे. नाना पाटेकर एक राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 24 अप्रैल तय की गई थी पर बाद में  इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.

रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना किसी त्यौहार से कम नहीं होता और तमिलनाडु की एक कंपनी ने  इस बात को सच साबित कर दिया है. फिल्म 'काला' के एक निर्माता ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर किया जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. टेलिअस टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी ने 7 जून को अवकाश घोषित कर दिया है ताकि उनके कर्मचारी इस फिल्म को पहले दिन ही देख सकें. इस फिल्म की अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस  ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि, "तुम लोग बहुत अच्छे हो".

आपको बता दें कि जब रजनीकांत की पिछली फिल्म 'कबाली' रिलीज हुई थी तब भी कई कंपनीज ने उस दिन अवकाश घोषित कर दिया था. 'काला' का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है और धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'काला' के बाद रजनीकांत को फिल्म '2.0' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया और साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज हो सकती है.