Shikhar Dhawan-Ayesha Mukherjee Divorce : शिखर धवन और उनकी पत्नी का रिश्ता हुआ खत्म, इंस्टाग्राम पर ये भावुक पोस्ट लिख आयशा मुखर्जी ने दी तलाक की सूचना!
शिखर धवन-आयशा मुखर्जी, फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम

Shikhar Dhawan-Ayesha Mukherjee Divorce: जब से शिखर धवन की पत्नी आयशा (Shikhar Dhawan's wife Ayesha Mukherjee) का इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Ayesha Mukherjee Instagram Post) आया है तब से सोशल मीडिया (Social media) पर अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है. आयशा ने पोस्ट कर तलाक (Shikhar Dhawan-Ayesha Mukherjee Divorce) के बारे में जानकारी दी है जिसके बाद से लोगों ने तरह तरह की बातें बनाना शुरू कर दिया है. बता दें की साल 2012 में आयशा-धवन शादी (Ayesha- Dhawan wedding) के बंधन में बंधे थे. उनका एक अपना बेटा भी है जिसका नाम जोरावर धवन रखा गया है.

क्यों फैली है तलाक की अफवाह?

आपको बता दें शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में आयशा ने तलाक पर अपनी राय रखी है और साथ ही लिखा है कि वह 2 बार तलाक लेने के बाद कैसा महसूस करती हैं. धवन और आयशा ने साल 2009 में सगाई की थी और इसके तीन साल बाद वे शादी के बंधन में बंधे थे.

Happy Birthday Yuvraj Singh: शिखर धवन ने युवराज सिंह के 39वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी

पहले पति से तलाक लेने के बाद चुना था धवन को

आयशा के साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब वे तुलाक ले रही हों. आपको बता दें धवन से शादी करने से पहले आयशा की एक शादी हो चुकी थी जिससे निजात पाने के लिए उन्होंने तलाक का सहारा लिया था. इस शादी से उन्हे दो बेटियां भी हैं . अपने तलाक से उभरकर जब वे पहली बार धवन से मिली तो उन्हे उनमें अपना जीवनसाथी देखने लगी. इसके बाद ही दोनो ने साल 2009 में सगाई तो कर ली थी लेकिन शादी और सगाई के बीच में 3 साल का फासला रखकर इस शादी को पूरा किया था.

जब धवन ने अपने से  10 साल बड़ी लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर की

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब धवन ने अपने से 10 साल बड़ी लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर की तब उन्हे लोगों की मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन शिखर धवन के प्यार और उनके घरवालों के सपोर्ट ने उन्हें इसे सच करने में काफी मदद की.

क्या लिखा आएशा ने पोस्ट में?

पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वालीं आयशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार बहुत कुछ दांव पर लगा था. बहुत कुछ साबित करना था. इसलिए, जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. जब पहली बार मेरा तलाक हुआ, तब मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे नाकाम हो गई हूं.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)

जानकारी के लिए बता दें कि धवन ने आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी है और न ही कोई बयान जारी किया है. उड़ती हुई एक खबर पहले भी आई थी की आयशा और धवन ने एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)

साथ ही आयशा ने अपनी फीड से शिखर की सारी पिक्चरों को रिमूव भी कर दिया है. मगर संदेह इस बात पर की शिखर धवन ने न तो सोशल मीडिया पर कोई सूचना जारी की ओर न ही कोई सूचना दी है.