पूनम पांडे के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद शक्ति कपूर ने दिया ऐसा बयान

पूनम पांडे और शक्ति कपूर की इस फिल्म का ये बोल्ड ट्रेलर यहां देखें

शक्ति कपूर और पूनम पांडे (Photo Credits: Youtube)

फिल्म 'नशा' से चर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे बड़े पर्दे पर 'द जर्नी ऑफ कर्मा' के साथ वापसी करने जा रही हैं. इसमें वह अपने से बड़ी उम्र के प्रेमी की भूमिका निभा रहे अभिनेता शक्ति कपूर के साथ बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी. फिल्म में बोल्ड सीन्स के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, "जब आप फिल्म देखेंगे, तो बोल्ड दृश्य पहचान में नहीं आएंगे. इन दृश्यों में कोई अश्लीलता नहीं है, जो कि अपने आप में हाईलाइट हो. इसके ट्रेलर में भी कोई अश्लीलता नहीं है. कोई नहीं कह सकता कि इसमें अश्लीलता है. आपको यह भी अहसास नहीं होगा कि फिल्म में इन्हें कब दिखाया गया."

शक्ति कपूर ने पूनम पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म उनसे संबंधित है.

उन्होंने कहा, "मैंने पूनम पांडे के साथ बेहतरीन वक्त बिताया. वह पेशेवर हैं. कलाकार होने के नाते फिल्म में उनके शानदार काम को देखकर हैरान था. इस फिल्म की रिलीज के बाद यह फिल्म पूनम को एक बड़ा स्टार बना सकती है. फिल्म पूनम से संबंधित है."

जगबीर दहिया द्वारा निर्मित और सूर्य एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म में पूनम पांडे और शक्ति कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह फिल्म 26 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होगी.

Share Now

\