KGF: Chapter 2: रवीना टंडन के जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज किया उनका खास लुक

फिल्म KGF: Chapter 2 के मेकर्स ने रवीना संग उनके तमाम चाहनेवालों को एक सरप्राइज दिया है. दरअसल मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का लुक सामने लाया है. जिसमें रवीना की दमदार पर्सनालिटी देखते ही बन रही है. इस फिल्म में रवीना टंडन रमिका सेन के किरदार में नजर आने जा रही हैं.

KGF: Chapter 2: रवीना टंडन के जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज किया उनका खास लुक
रवीना टंडन (Image Credit: Twitter)

KGF: Chapter 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. रवीना टंडन के इस जन्मदिन पर तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई दे रहें हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को ढेरों बधाई की शुभकामनाएं मिल रही हैं. ऐसे में अब फिल्म KGF: Chapter 2 के मेकर्स ने रवीना संग उनके तमाम चाहनेवालों को एक सरप्राइज दिया है. दरअसल मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का लुक सामने लाया है. जिसमें रवीना की दमदार पर्सनालिटी देखते ही बन रही है. इस फिल्म में रवीना टंडन रमिका सेन के किरदार में नजर आने जा रही हैं.

इस फोटो को खुद रवीना टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद उन्होंने टीम की तरफ से मिले गिफ्ट पर खुशी जाहिर की. यह भी पढ़े: Raveena Tandon to Begin Shooting: रवीना टंडन डलहौजी में वेब सीरीज की शूटिंग करेंगी

आपको बता दे कि रवीना टंडन अपना जन्मदिन अपने पति और बेटी के साथ साथ डल हौजी में मना रही हैं. जिसकी फोटो उन्होंने कुछ घंटे पहले शेयर की थी.  जहां रवीना के पति अनिल थडानी और उनकी बेटी साथ दिखाई दे रही हैं.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले मेकर्स ने संजय दत्त के लुक को भी सामने लाया था. जिसे लोगों से ढेर सारा प्यार मिला था. फिल्म में मुख्य विलेन के रोल में नजर आने जा रहे हैं. जहां उनका मुकाबला फिल्म के हीरो यश से होगा.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: ‘भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा’ पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विवेक रंजन-सिद्धार्थ समेत अन्य सेलेब्स का गुस्सा

'Andaz Apna Apna' Re-Release: सलमान खान और आमिर खान की क्लासिक कॉमेडी 'अंदाज़ अपना अपना' 25 अप्रैल को फिर से सिनेमाघरों में, भाईजान ने किया फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज (Watch Video)

Manoj Kumar Funeral: मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे फिल्मी सितारे, रवीना टंडन भी आईं नजर (View Pics)

बेटी राशा संग द्वारका पहुंचीं रवीना टंडन, नागेश्वर महादेव-रुक्मिणी देवी के किए दर्शन

\