हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर किया अपना हॉट जिम वर्कआउट Video, फैंस को दिया फिटनेस मोटिवेशन 

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस वीडियोज से तहलका मचाती आई हैं. लेकिन इस बार वो अपने लेटेस्ट वीडियो में कुछ अलग करती दिख रही हैं. सपना ने अपने जिम का वर्कआउट वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्हें फिटनेस मोटिवेशन दिया है.

सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

Sapna Choudhary Videos: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर अपनी हॉट पर्सनालिटी से एक बार फिर फैंस के बीच छा गई हैं. अपने लाइव स्टेज शोज और डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाली सपना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वी-लॉग वीडियो (V Log Video) शेयर करके बताया कि वो खुद को कैसे फिट रखती हैं. सपना ने फिट इंडिया कैंपेन (Fit India Campaign) का समर्थन करते हुए अपना ये वीडियो बनाकर लोगों के बीच शेयर किया और सभी को फिट रहने की सलाह दी है. ये भी पढ़ें: हरयाणवी स्टार सपना चौधरी का हॉट डांस देखकर बावली हुई ऑडियंस, देखें Viral Video

सपना ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "राम राम इंडिया. मैं सूपर woman नहीं हूँ, खाने से बहुत प्यार करती हूँ। इसलिए workout से भी उतना ही करना पड़ता है।🏋🏽‍♀🧘🏽‍♀ अपनी Gym stories Share karo, tag करो मुझे और @famefoxbyfmg #famefoxbyfmg को !! हम फ़िट तो इंडिया फ़िट ! "

वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना जिम में कई प्रकार की एक्सरसाइज मशीनों पर कैसे हार्ड वर्कआउट कर रही हैं. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो चला है और इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary Viral Video: दिवाली पर वायरल हुआ सपना चौधरी का ये डांस Video, फैंस के दिलों पर गिरा रही हैं बिजली

सपना ने फिल्मों के साथ ही अपने म्यूजिक एल्बम्स रिलीज करके लोगों का मनोरंजन किया. लेकिन उन्हें असली पहचान उनके डांसिंग स्टाइल के कारण मिली है. वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 11' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं.

Share Now

\