सलमान खान ने 'दबंग' टीम के साथ गाया गाना, सूरज पंचोली को 'सॅटॅलाइट शंकर' के लिए दी बधाई, देखें Viral Video
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने अजीज दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को उनकी फिल्म 'सॅटॅलाइट शंकर' के लिए स्पेशल अंदाज में बधाई दी है. सूरज की ये फिल्म आज रिलीज होने जा रही है और इस वजह से सलमान ने अपनी 'दबंग' कॉन्सर्ट की टीम के साथ मिलकर उन्हें बधाई दी.
Salman Khan Video: सलमान खान जिस किसी व्यक्ति का हाथ थाम लेते हैं और उसकी मदद करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि अक्सर उन लोगों के साथ देखा गया है जिनकी सलमान ने मदद की है. आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली को फिल्म इंडस्ट्री में सलमान ही गाइड कर रहे हैं और ऐसे में उनकी फिल्मों को लेकर भी उन्हें समय-समय पर सपोर्ट करते रहे हैं. आज जब सूरज की फिल्म 'सॅटॅलाइट शंकर' (Satellite Shankar) रिलीज होने जा रही है तब सलमान ने अपनी 'दबंग' कॉन्सर्ट (Dabangg Concert) टीम के साथ मिलकर एक वीडियो मैसेज जारी किया और उन्हें इस फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. ये भी पढ़ें: अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान खान, जल्द ही हो सकती है ऑफिशियल अनाउंसमेंट ?
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez), जीजा आयुष शर्मा , Aayush Sharma), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), बॉडीगार्ड शेरा (Shera), डेजी शाह (Daisy Shah) और भाई सोहेल खान (Sohail Khan) समेत अन्य लोगों के साथ उन्हें विश करते हुए नजर आए. वीडियो में सलमान सभी के साथ मिलाकर फनी अंदाज में गाना गाकर उन्हें बधाई देते नजर आए.
वीडियो को शेयर करके सलमान ने कैप्शन दिया, "ढेर सारी बधाई सूरज तुम्हारी फिल्म आज रिलीज हो रही है." ये भी पढ़ें: ‘दबंग 3’ के चुलबुल पांडे का दिखा नया अंदाज, सलमान खान ने शेयर किया ये Video
आपको बता दें कि फिल्म 'सॅटॅलाइट शंकर' में सूरज के साथ एक्ट्रेस मेघा आकाश लीड रोल में हैं. फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. बात करें सलमान की तो इन दिनों वो अपने टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म के अलावा वो 'दबंग 3' (Dabangg 3) में नजर आएंगे जो आनेवाली 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.