सचिन तेंदुलकर पर लगा एक्ट्रेस से अफेयर का आरोप, सपोर्ट में उतरे फैंस ने ऐसे दिया जबाब

तेलुगू फिल्मों में काम करने वाली स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर एक बेहद संगीन आरोप लगाया है. इस एक्ट्रेस ने अपने फेस बुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि जब वे हैदराबाद आए तो उन्होंने 'चार्मिंग गर्ल' के साथ रोमांस किया था. जिस पोस्ट का सचिन के चाहने वाले फैंस जमकर विरोध कर रहें हैं.

एक्ट्रेस श्री रेड्डी व सचिन तेंदुलकर (Image Credit: Stock Photos)

मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का अब तक विवादों से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं रहा है. लेकिन तेलुगू फिल्मों में काम करने वाली  एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सचिन तेंदुलकर पर एक बेहद संगीन आरोप लगाया है. इस एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि तेंदुलकर जब हैदराबाद आए थे उस दौरान उन्होंने  एक चार्मिंग लड़की' के साथ रोमांस किया था. जिस पोस्ट का सचिन के चाहने वाले फैंस जमकर विरोध कर रहें हैं.

श्री रेड्डी नाम की इस एक्ट्रेस ने जो फेसबुक पर लिखा है उसके मुताबिक 'सचिन तेंदुलकरन नाम का एक रोमांटिक लड़का जब हैदराबाद आया, तो एक चार्मिंग लड़की ने उससे रोमांस किया था. हाई प्रोफाइल चमुंडेश्वर स्वामी बिचौलिया था. महान शख्स अच्छा खेलते हैं, मेरा मतलब अच्छा रोमांस करते हैं.

इस महिला एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद सचिन के चाहने वाले फैंस विरोध में उतर आए है. लोगों का कहना है कि लोग ऐसा करके खुद का घटिया पब्लिसिटी लेने की कोशिश कर रहें है. शायद उन्हें नहीं मालूम है कि सचिन तेंदुलकर पहले भी लोगों के नजर में भगवान थे आज भी हैं. ये भी पढ़े:सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा के ग्रेजुएट होने पर शेयर किया इमोशनल मैसेज, कहा मुझे…

गौरतलब हो कि इस  एक्ट्रेस के इस संगीन आरोप के बाद फिलहाल सचिन तेंदुलकर की तरफ से अभी तक कोई जबाब नहीं आया है. लेकिन हम इस एक्ट्रेस के बारें में बताना चााहेंगे यह वही एक्ट्रेस है. जो हैदराबाद में बीच सड़क पर मीडिया के सामने कास्टिंग काउच के विरोध में कपडे़ उतार दिया था. उनकी यह हरकत कई दिनों तक मीडिया में सुर्खिया में बनी रही.

Share Now

\