एडल्ट स्टार शकीला की भूमिका निभाएंगी ऋचा चड्ढा, सामने आया FIRST LOOK
रिच्चा चड्ढा ने इस फिल्म के तैयारी भी शुरू कर दी है और इस प्रोजेक्ट को लेकर वो काफी उत्साहित हैं
ऋचा चड्ढा जल्द ही सॉफ्ट पोर्न स्टार शकीला की बायोपिक फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में शकीला की भूमिका निभा रही ऋचा ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. इस फिल्म में शकीला के जीवन के कई किस्सों को दर्शाया जाएगा. किस तरह से उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और आनेवाले समय में यहां अपना नाम कमाया, इन सभी बातों का जिक्र इस फिल्म में किया जाएगा.
ऋचा द्वारा शेयर किए गए लुक फोटोज में वो केरला के ट्रेडिशनल कसवु पट्टू साड़ी में नजर आईं. उन्होंने शकीला की ही तरह साउथ इंडियन लुक को अपनाया है. फोटो में ऋचा घर के आंगन में खड़ी हुई दिख रही हैं. साथ ही आसपास की हरयाली इसे और भी नेचुरल बनाती है.
आपको बता दें कि शकीला ने मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलगु फिल्मों में काम किया है. अपनी एक्टिंग और पर्सनालिटी से उन्होंने कई साल तक दर्शकों के दिलों पर राज किया.
इस फिल्म में अपने लुक के बारे में बात करते हुए ऋचा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें शकीला के बचपन से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने तक के सफर को दर्शाया गया है. ऐसे में इस फिल्म में उनका लुक समय-समय पर बदलता रहता है और इस चीज के साथ नेचुरल लुक में खुदको पेश करना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है.
फिल्म में मलयालम एक्टर राजीव पिल्लई उनके लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन इंदरजीत लंकेश कर रहे हैं.