Dabboo Ratnani Calendar 2020 पर अमिताभ बच्चन की फोटो देखकर ये क्या बोल गईं रेखा, देखें Viral Video
डब्बू रतनानी कैलेंडर 2020 को हाल ही में ग्रैंड अंदाज में लॉन्च किया गया. इस लॉन्च इवेंट पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज नजर आए जिनमें वेटरन एक्ट्रेस रेखा भी मौजूद थी. इस साल इस कैलेंडर के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कृति सनॉन, भूमि पेडनेकर समेत अन्य कई सितारों ने पोज किया. ऐसे में इसके लॉन्च इवेंट पर मौजूद सेलिब्रिटीज ने भी अपने चहेते सेलेब की फोटो के साथ पोज किया.
Dabboo Ratnani Calendar 2020: डब्बू रतनानी कैलेंडर 2020 को हाल ही में ग्रैंड अंदाज में लॉन्च किया गया. इस लॉन्च इवेंट पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज नजर आए जिनमें वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी मौजूद थी. इस साल इस कैलेंडर के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कृति सनॉन, भूमि पेडनेकर समेत अन्य कई सितारों ने पोज किया. ऐसे में इसके लॉन्च इवेंट पर मौजूद सेलिब्रिटीज ने भी अपने चहेते सेलेब की फोटो के साथ पोज किया.
इस दौरान रेखा भी जब इवेंट पर मौजूद मीडिया के लिए पोज करने सामने आई तब जाने-अनजाने में वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फोटो के पास खड़े होकर पोज करने लगी. उस दौरान फोटोग्राफर्स ने उनसे कहा कि मैडम उपर देखिए. रेखा ने जैसे ही बिग बी की फोटो देखी वो वहां से फौरन हट गईं और कहने लगी, "ये तो डेंजर जोन है'. ये भी पढ़ें: Dabboo Ratnani Calendar 21st Edition: अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, सामने आए इन सेलेब्स के शानदार लुक, देखें Photos
रेखा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी कैंडिड मूड में नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर उनके इस वायरल वीडियो को देखकर लोग भी हंस रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने इस सिचुएशन को हंसी में टाल दिया उसकी भी तारीफ कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Dabboo Ratnani Calendar 2020 के लिए Topless और Nude हुईं कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर, देखें Bold Photos
बात करें डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोज को तो इस वर्ष कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अपनी न्यूड (Nude) और टॉपलेस फोटो (Topless Photo) के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई हैं