रकुल प्रीत सिंह और फीमेल को-स्टार का बोल्ड लिप किस सीन हुआ वायरल, लोग करने ट्रोल

रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'Manmadhudu 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. लेकिन ये फिल्म अब कुछ वजहों से विवादों से घिर गई है. फिल्म के एक सीन में रकुल प्रीत सिंह अपनी को-स्टार को किस करती हुई नजर आ रही हैं. इस फिल्म को देखने के बाद अब लोग चिन्मई श्रीपदा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. चिन्मई श्रीपदा के पति राहुल रविंद्रन ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है.

रकुल प्रीत सिंह का बोल्ड सीन हुआ वायरल (Photo Credits: Twitter)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'Manmadhudu 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शाकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. लेकिन अब ये फिल्म कुछ कारणों के चलते विवादों से घिर गई है. फिल्म के एक सीन में रकुल अपनी फीमेल को-स्टार को लिप किस (Lip Kiss) करती हुईं नजर आ रही हैं. उनका ये बोल्ड सीन (bold scene) सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral) हो रहा है और लोग इसे लेकर अब अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

इस सीन को लेकर लोग चिन्मई श्रीपदा को सोशल मीडिया पर ट्रोल (troll) कर रहे हैं. उनके पति राहुल रविंद्रन (Rahul Ravindran) ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है. बता दें कि चिन्मई ने फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) को लेकर इसके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के बयान की आलोचना की थी.

अब लोग सोशल मीडिया पर चिन्मई श्रीपदा को डबल स्टैण्डर्ड रखने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. फिल्म  'Manmadhudu 2' के ट्रेलर में देखा गया कि रकुल सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं. इस बात को लेकर अब सोशल मीडिया लोगों ने ट्वीट करके चिन्मई श्रीपदा (Chinmayi Sripada) को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यूजर्स ने समंथा प्रभु और चिन्मई श्रीपदा को टैग करते हुए सवाल किया कि अब उनका फेमिनिज्म कहा गया और क्या उनके लिए फेमिनिज्म का यही अर्थ है?

इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) लीड रोल में हैं. इस फिल्म को नागार्जुन ने पी. किरण (P. Kiran) के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\