क्या बीते रविवार को राखी सावंत ने एक NRI संग चुपके से कर ली है शादी?

खबर है कि राखी सावंत ने 28 जुलाई यानी कल एक NRI से चुपके से शादी की. इनकी शादी दोपहर को मुंबई के 5 स्टार होटल J W मैरियट में हुई. ये बहुत ही प्राइवेट फंक्शन था और इसमें बस परिवार और 4-5 लोग ही मौजूद थे.

राखी सावंत (Photo Credits: Yogen Shah)

अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. खबर है कि एक्ट्रेस ने 28 जुलाई यानी कल एक NRI से चुपके से शादी (Marriage) कर ली है. इनकी शादी दोपहर को मुंबई के 5 स्टार होटल J W मैरियट में हुई. ये बहुत ही प्राइवेट फंक्शन था और इसमें बस परिवार और 4-5 लोग ही मौजूद थे. राखी सावंत अपनी शादी की बात सभी के सामने नहीं आने देना चाहती थी. इसलिए उन्होंने चुपके से शादी रचा ली.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कल दोपहर को मुंबई के J W मैरियट में हुई. ये बहुत ही प्राइवेट फंक्शन था और इसमें बस परिवार और 4-5 लोग ही मौजूद थे. शादी को सीक्रेट रखने के लिए कपल ने पूरा हॉल बुक नहीं किया, बल्कि होटल के कमरे में ही शादी की. हालांकि ये NRI लड़का कौन है? उसकी डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है.

तो वहीं राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुल्हन के गेटअप में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा है ब्राइडल शूटिंग. जाहिर है राखी ने इस पोस्ट से साफ कर दिया कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है.

आपको बता दे कि राखी सावंत सोशल मीडिया पर हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपक कलाल संग शादी करने का ऐलान भी किया था. लेकिन बाद में अपनी बात से मुखर गई. लेकिन अब जब राखी ने शादी रचाई है तो इस बारे में उन्होंने कही भी कुछ नहीं कहा.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब राखी ने शादी रचाई हो 2004 में जब राखी का वीडियो ‘परदेसिया’ हिट हुआ था, उस समय उन्होंने अंधेरी असरफ नाम के लड़के से चुपके से शादी कर ली थी. इनकी शादी मुश्किल से 2-3 महीने चली. जिसके बाद राखी ने चैनल पर अपना स्वयंवर भी रचाया. जिसे आगे चलकर तोड़ दिया.

Share Now

\