राजकुमार बड़जात्या की प्रार्थना सभा में भावुक हुए सलमान खान, इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि
राजकुमार बड़जात्या और उनके परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले सलमान खान ने उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दी
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता राजकुमार बड़जात्या (Rajkumar Barjatya) का 22 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई. बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में देने वाले राजकुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात से उनके दोस्त और उनके रिश्तेदार बेहद दुखी हैं. बीते दिनों 23 फरवरी, शनिवार को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा रखी गई जहां बॉलीवुड के कई सारे सितारे उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) देने पहुंचे.
इनमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), गायक अलका याग्निक (Alka Yagnik), अमृता राव (Amirta Rao) जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
गौरतलब है कि राजकुमार बड़जात्या और उनके परिवार के बेहद करीबी सलमान खान (Salman Khan) ने प्रार्थना सभा (prayer meet) और उसके काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सलमान खान राजकुमार बड़जात्या की तस्वीर के आगे भावुक नजर आए.
सलमान खान और भाग्यश्री (Bhagyashree) की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' का निर्माण राजकुमार बड़जात्या की कंपनी राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया गया था और ऐसे में उनकी जिंदगी में बड़जात्या परिवार का काफी महत्त्व है.
राजकुमार बड़जात्या के परिवार में उनकी पत्नी सुधा बड़जात्या और पुत्र सूरज बड़जात्या हैं. उन्होंने फिल्म उद्योग में निर्माता के रूप में काम किया और मुख्य रूप से अपने पुत्र के निर्देशन में बनी फिल्मों का निर्माण किया. इस बैनर की स्थापना राजकुमार बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या ने की थी. प्रोडक्शन हाउस ने ‘दोस्ती’, ‘तपस्या’ और ‘सारांश’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया.