बोल्ड इंटिमेट सेक्स टेप लीक मामले पर भड़की राधिका आप्टे, दिया ये बड़ा बयान
राधिका आप्टे और देव पटेल का एक बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. ये वीडियो फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का था जिसमें राधिका और देव इंटिमेट सीन देते हुए नजर आए. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर करने लगे और ये तेजी से वायरल हो गया. अब राधिका ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) और देव पटेल (Dev Patel) का एक हॉट इंटिमेट सीन वीडियो (hot intimate video) सोशल एम्डिया पर लीक हो चला था. ये वीडियो फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' (The Wedding Guest) का बताया जा रहा था जिसमें राधिका और देव बेहद बोल्ड (bold) अंदाज में नजर आए. वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और ये फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.
मीडिया में इसे लेकर चर्चा शुरू हुई और राधिका एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं. अब उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी आपत्ति जताई है और समाज की मानसिकता पर सवाल उठाया है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए हुए अपने इंटरव्यू में राधिका ने कहा, "फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' में कई सारे खूबसूरत सीन्स हैं लेकिन सिर्फ एक सेक्स सीन लीक हुआ. वो भी केवल समाज की पागलपंती वाली मानसिकता के चलते."
आगे उन्होंने कहा, "जो सेक्स सीन (sex scene) लीक हुआ है उसमें राधिका आप्टे और देव पटेल, ये दोनों ही नजर आते हैं. लेकिन सिर्फ मेरे नाम से ये क्यों फैलाया जा रहा है? ये मेल एक्टर देव पटेल के नाम से क्यों नहीं शेयर किया जा रहा है."
आपको बता दें राधिका आप्टे ने मीडिया को दिए अपने बयान में साफतौर पर कहा था कि उन्हें बोल्ड सीन्स परफॉर्म करने में कोई आपत्ति नहीं हैं. वो अपनी बॉडी के साथ काफी कम्फर्टेबल हैं. उन्होंने देश और दुनिया में लोगों को स्टेज पर न्यूड परफॉर्म करते हुए देखा है.