प्रियंका चोपड़ा ने Instagram पर शेयर की बिना मेकअप वाली सेल्फी, हॉट फोटो हुई Viral
प्रियंका चोपड़ा की इस खूबूसरत फोटो को काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अमरीकी पॉप सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अपनी शादी के बाद स्विटजरलैंड (Switzerland) हनीमून मनाने गई हुईं थी. अपने काम से फुर्सत लेकर अपने पति के साथ टाइम स्पेंड कर रहीं प्रियंका ने अब इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी बिना मेकअप वाली सेल्फी शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका काफी रिलैक्स्ड मूड में नजर आ रही हैं.
सेल्फी को शेयर करके प्रियंका ने लिखा, "कमिंग एट यू 2019." प्रियंका की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. अब तक उनकी इस पिक्चर को 8 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक चुके हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से 2 और 3 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की. शादी हिंदू और क्रिस्चियन रिती रिवाज का पालन करते हुए संपन्न की गई. अब बताया जा रहा है कि प्रियंका जल्द ही भारत लौटकर अपनी फिल्मों का काम एक बार फिर शुरू करेंगी.
ये भी पढ़ें: FIRST LOOK: इस हॉलीवुड फिल्म में दिखेगा प्रियंका चोपड़ा का सेक्सी अवतार, आप भी देखें
प्रियंका फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) पर काम कर रही हैं. इसी के साथ उनकी हॉलीवुड फिल्म 'इट इजंट रोमांटिक' (It Isn't Romantic) भी रिलीज होनी है.