प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस लेंगे तलाक? मीडिया में वायरल हो रही इस खबर के बाद सामने आई ये सच्चाई
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर, 2018 में शादी की थी. शादी को कुछ महीने ही बीते ही कि ये खबर मीडिया में सुनने को मिल रही है
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को लेकर इन दिनों मीडिया में ऐसी खबर वायरल (viral) हो रही है जिसने सभी को चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि प्रियंका और निक जल्द ही एक दूसरे को तलाक (divorce) दे सकते हैं. एक ब्रिटिश वीकली मैजीन में दावा किया गया कि प्रियंका और निक के बीच अब प्यार कम होता दिखाई दे रहा है और हो सकता है जल्द ही ये दोनों अपनी राहें जुदा कर लें.
OK! नामक इ मैगजीन में इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया गया था. इसके बाद अब न्यूज पोर्टल गॉसिप कॉप (Gossip Cop) ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हुए सच्चाई बताई है. आपको बता दें कि OK! मैगजीन में कहा गया कि प्रियंका और
निक शादी के बाद अब एक दूसरे को सही मायनों में जान पाए हैं. शादी से पहले निक ने सोचा था कि प्रियंका बेहद मॉडर्न सोच वाली हैं और उन्हें उनकी किसी बात से ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. तो वहीं प्रियंका ने शादी का फैसला बेहद जल्दी ले लिया. बताया गया कि निक अपनी जिंदगी की छोटी-छोटी चीजों में प्रियंका की दखलंदाजी से चिढ़ रहे हैं. इसी के साथ प्रियंका के गुस्सैल स्वभाव से भी वो नाराज हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि निक के परिवार वालों ने अब उन्हें प्रियंका से तलाक लेने की सलाह दी है क्योंकि शादी से पहले उन्हें लगा कि प्रियंका एक समझदार महिला हैं जो अब शादी करके बच्चें पैदा करके अपना सुखी परिवार बनाना चाहती हैं. लेकिन अब उन्होंने पाया कि प्रियंका 21 साल की लड़की जैसा बर्ताव करती हैं जिसे सिर्फ पार्टी करना पसंद है.
अब गॉसिप कॉप ने इन सभी खबरों को झूठा करार दिया है. प्रियंका इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ मियामी में छुट्टियां मना रही हैं और तलाक की खबर आने के ठीक बाद ही उन्होंने निक के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की.
गॉसिप कॉप की खबर में कहा गया कि प्रियंका के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी नजर डाला जाए तो ये बात साफ है कि ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. इसी के साथ निक के परिवारवालों के साथ उनके रिश्ते को देखकर भी पता चलता है कि वो उनके परिवार में पूरी तरह से ढल गई हैं.