प्रियंका चोपड़ा के इस लक्जरी हैंड बैग की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

किसी आम आदमी की मासिक कमाई की भी कई गुना महंगा है ये बैग, इतनी है इसकी कीमत

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

जब बात स्टाइल और फैशन की आती है तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अक्सर हमने सुना होगा कि किसी सेलेब्रिटी ने बेहद कीमती कॉस्ट्यूम पहना था या किसी स्टार ने आलिशान कार खरीदी. कुछ इसी तरह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी फैशन कोशंट को अपडेटेड रखने में लाखों खर्च कर रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो एक हैंड बैग ली हुईं नजर आईं. बताया जा रहा है कि ये हैंड बैग Ferragamo Studio ब्रैंड का है जिसकी कीमत 2,400 अमरीकी डॉलर (US Dollars) है. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 1 लाख 66 हजार और 702 रूपए है.

इससे पहले भी प्रियंका अपने इसी तरह के कीमती शोक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में थी. बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड में भी काफी शुमारत हासिल की. इन दिनों वो फरहान अख्तर के साथ अपनी बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.

हाल ही में इस फिल्म की व्रैप अप पार्टी से प्रियंका की फोटोज को देखकर फैंस परेशान थे क्योंकि तस्वीरों में देखा गया कि प्रियंका के बाएं घुटनों में चोट लगी हुई है.

Share Now

\