हाल ही में प्रियंका और निक की सगाई की खबरों ने सबको सरप्राइज कर दिया था. इन खबरों के बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ये दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. 2 महीने से प्रियंका और निक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.अक्सर इन दोनों को साथ में देखा जाता है. एक दूसरे के साथ ये दोनों काफी खुश नजर आते हैं. अब जब प्रियंका ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' से भी अपना नाम वापिस ले लिया है, उससे तो यही लग रहा है कि इन दोनों की शादी का दिन दूर नहीं है. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि एक बहुत ही खास वजह से प्रियंका ने यह फैसला लिया है.
मिडडे की एक खबर के मुताबिक 16 सितंबर को प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 26 सितंबर को निक का जन्मदिन भी है तो अगर इस महीने में ये दोनों शादी करते हैं तो इस कपल के लिए यह डबल सेलिब्रेशन होगा.
बीती रात प्रियंका चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. कहा जा रहा है कि वह न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुकी है. न्यूयॉर्क जाने से पहले प्रियंका ने सलमान की बहन अर्पिता से मुलाकात की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो 'भारत' से नाम वापिस लेने के बाद अब प्रियंका के पास सिर्फ शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम को भी देखा जाएगा. प्रियंका और फरहान इस फिल्म में जायरा के मां-बाप का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.