प्रिंस-युविका की संगीत सेरेमनी में सेलेब्स ने मचाया धमाल, see pics
सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रही है, यहां देखें
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी आज शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. 10 और 11 अक्टूबर को उनकी संगीत और मेहंदी सेरेमनी रखी गई जिसमें उनके यार दोस्तों ने उनेक साथ जमकर धमाल किया. युविका ने प्रिंस के नाम की मेहंदी रचाई हुई है और टीवी शो बिग बॉस से इसका खास कनेक्शन है. प्रिंस ने बताया कि टीवी शो बिग बॉस में उन्होंने युविका के लिए दिल वाले आलू के पराठे बनाकर उन्हें प्रोपोज किया था. अपने इसी लम्हे को युविका ने अपनी मेहंदी में दर्शाया है.
सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई सारी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज देखने को मिली है जिसमें ये सभी जमकर एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों पर डालें एक नजर.
युविका-प्रिंस की मेहंदी और संगीत सेरेमनी में रश्मी देसाई, करण कुंद्रा, वीजे अनुषा, रणविजय सिंह समेत कई लोग नजर आए.
आपको बता दें कि आज मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में इनकी वेडिंग सेरेमनी रखी गई है.