भारतीय फिल्मों की सीडी को पाक द्वारा बैन करने के फैसले को मशहूर सिंगर आशा भोसले ने किया ट्रोल, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

‘पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी’ (पेमरा) ने भारतीय कलाकारों वाले और भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया था.

आशा भोसले (Image Credit: Facebook/Instagram)

जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Artical 370) के खत्म किए जाने के फैसले को पाकिस्तान (Pakistan) पचा नहीं पा रहा हैं. दूसरे देशों से ना मिल रहे समर्थन से भी वो खिजा हुआ है. ऐसे में वो अपने ही देश में अलग अलग तरीके से भारत (India) का विरोध करने का प्रयास कर रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने देश में भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री के खिलाफ मुहिम शुरू की है. तो वहीं पाकिस्तान के इस कदम के बाद लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने भी सोशल मीडिया पर उनकी टांग खिंचाई की हैं.

आशा भोसले ने ट्वीट करके पाकिस्तान को ट्रोल किया हैं. आशा भोसले ने लिखा कि ‘सोना भूल जाइए अब भारतीय फिल्मों की सीडी पर इन्वेस्ट करें. क्योंकि जल्द ही इनकी मांग बढ़ने वाली हैं.

आशा भोसले के कमेंट को पढ़ यूजर्स भी मस्त हो गए. पाकिस्तान के ट्रोल करने पर सभी लोग उनकी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये एपिक ट्रोल है.

दूसरे यूजर ने लिखा- रजनीकांत के बाद फिल्म इंडस्ट्री से खड़ी होने वाली पहली शख्स.

एक यूजर ने लिखा कि आशा ताई रॉक्स.

एक दूसरे यूजर ने पाकिस्तान का मजाक बनाया.

यूजर ने लिखा आशा जी के पास वो टेस्ट है.

यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा आशा जी कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर.

आपको बता दे कि इससे पहले ‘पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी’ (पेमरा) ने भारतीय कलाकारों वाले और भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया था. ‘डॉन’ अखबार ने सूचना मामले पर प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा, ‘‘हमने भारतीय विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और भारतीय फिल्में जब्त करने के लिये सीडी की दुकानों के खिलाफ मुहिम शुरू की है.’’

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय संघीय राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय फिल्मों के खिलाफ पहले ही मुहिम शुरू कर चुका है और प्रांतीय सरकारों के साथ मिलकर इसे जल्द देश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में सीडी की कुछ दुकानों पर छापा मारा और भारतीय फिल्में जब्त की.’’

(Input Bhasha)

Share Now

\