Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Liplock Photos: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने एफिल टॉवर के सामने किया Kiss, रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल

बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ 'सिटी ऑफ लव' पेरिस में हैं. कपल पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं और जब आप सिटी ऑफ लव हैं, तो आपका रोमांटिक होना तो बनता है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वो अपने पति को किस करते हुए और hug करते हुए दिखाई दे रही हैं....

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

पेरिस: बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ 'सिटी ऑफ लव' पेरिस में हैं. कपल पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं और जब आप सिटी ऑफ लव हैं, तो आपका रोमांटिक होना तो बनता है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वो अपने पति को किस करते हुए और hug करते हुए दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत एफिल टॉयर के सामने लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं और ये आज इंटरनेट पर सबसे रोमांटिक चीज है. यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल ऐमी अवॉर्ड्स में नामांकित हुए नवाजुद्दीन, राम माधवानी, वीर दास

तस्वीरों में जहां नेहा नेट ब्लैक ब्रालीट में रेड लॉन्ग कोट और रेड वाइड-लेग्ड पैंट्स की मैचिंग जोड़ी में बहुत हॉट लग रही हैं, वहीं रोहनप्रीत ऑफ-व्हाइट शर्ट और पैंट्स दिखाई दे रहे हैं. नेहा ने अपने लुक को लुई वुइटन स्लिंग बैग, गले में काले रंग का मफलर, बेज ब्लॉक हील्स की एक जोड़ी और सिल्वर फिंगर रिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया है. नेहा ने इसे कैप्शन दिया, "सिटी ऑफ लव #Paris खूबसूरत लग रहा है! लेकिन केवल तभी जब आप आस-पास हों, मेरे प्यार के बिना नहीं! @रोहनप्रीतसिंह #नेहूप्रीत”

देखें फोटो:

रेड ड्रेस में नेहा ने अपनी कई फोटोज शेयर किए:

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की थी. नेहा ने इंडियन आइडल 2 में भाग लेने के वर्षों बाद कॉकटेल के अपने गाने सेकेंड हैंड जवानी से प्रसिद्धि पाई. वर्तमान में वह सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाली सिंगर्स में से एक हैं. बॉलीवुड में काला चश्मा, दिलबर, आंख मारे और ओ साकी साकी जैसे कई अन्य गाने हैं जो नेहा कक्कर ने गाया है. उन्हें आखिरी बार विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के साथ इंडियन आइडल 12 में जज के रूप में देखा गया था.

Share Now

\