Navratri Song: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गीत 'सरकार बनी माई के' हुआ रिलीज, वीडियो हुआ वायरल
खेसारी लाल यादव ने नया देवी गीत रिलीज कर दिया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं. सरकार बनी माई के गाने में खेसारी पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं.
Navratri Song: नवरात्रि का पवन पर्व शुरू हो चुका है. तमाम भक्त माता की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहें हैं. ऐसे में हर तरफ माता की जयकार सुनने को मिल रही है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी माता के प्रति अपनी भक्ति दिखा रहे हैं. दरअसल खेसारी लाल यादव ने नया देवी गीत रिलीज कर दिया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं. सरकार बनी माई के गाने में खेसारी पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. हमेशा की तरह इस गाने में भी खेसारी का दम देखते ही बन रहा है. गाने के बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं और संगीत रोशन सिंह ने दिया है. जो बेहद ही मजेदार है.
खेसारी लाल यादव के फैन्स को उनका ये नया गाना बेहद ही पसंद आ रहा है. यही कारण है कि यह गाना रिलीज होने के 4 दिन में 2 मिलियन के पार व्यूज बटोर चुका है. आप भी देखिए ये खास गाना. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का गाना ‘सुना ये राजा जी’ है बेहद बोल्ड, Video देखकर उड़ जाएगा होश
माता के इस गीत को खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर लॉन्च किया गया है. नवरात्रि के मौके पर सामने आया खेसारी लाल यादव का ये नया गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.