VIDEO: देवर ईशान खट्टर की इस हरकत पर भड़की मीरा राजपूत, सरेआम झटक दिया हाथ
वीडियो में कैद हुआ मीरा राजपूत का गुस्सा, ईशान खट्टर की ये हरकत नहीं आई रास, सामने आया वीडियो
मीरा राजपूत का अपने परिवार के साथ खास लगाव रहा है. पति शाहिद कपूर और अपने बच्चों के बाद अगर कोई है जिसे मीरा बेहद मानती हैं तो वो हैं उनके देवर ईशान खट्टर. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे मीरा अपने देवर पर नाराज हो गई. मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया कि मीरा ईशान की एक गलती से नाराज होकर उनका हाथ झटक देती हैं.
दरअसल, हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके स्थित एक इवेंट में मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर के साथ पहुंची थी. इवेंट से बाहर निकलते समय मीरा और ईशान ने एक साथ मिलकर मीडिया के लिए पोज भी किया. लेकिन इसी दौरान ईशान ने अपनी भाभी मीरा की पीठ पर हाथ रख दिया. इस बाद से गुस्से मीरा ने फौरान उनका हाथ झटक दिया.
मीरा के इस रिएक्शन से ईशान को भी एहसास हुआ कि उनसे कोई गलती जरूर हुई है और इसलिए उन्होंने मीरा से बात करना भी चाहा. लेकिन तब तक मीरा इतना नाराज हो गईं थी कि वो चुपचाप अपनी गाड़ी में जा बैठीं. बाद में ईशान भी उसी गाड़ी में बैठकर उनके साथ वहां से निकल गए.
हाल ही में मीरा ने अपने दो महीने के बेटे जेन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके दुनिया को उनकी झलक दिखाई.