Hotness Alert: सॉन्ग 'हेलो हेलो' में मलाइका अरोड़ा ने अपने ठुमकों से मचाया तहलका

फिल्म ‘पटाखा’ के नए आइटम सॉन्ग ‘हेलो हेलो’ में मलाइका ने अपने हॉटनेस से लगाईं आग  

Hotness Alert: सॉन्ग 'हेलो हेलो' में मलाइका अरोड़ा ने अपने ठुमकों से मचाया तहलका
मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Youtube)

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से मेकर्स ने इसका नया सॉन्ग ‘हेलो हेलो’ रिलीज किया है. इस गाने को जहां सान्या मल्होत्रा पर फिल्माया गया है वहीं मलाइका अरोड़ा इस सॉन्ग में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. आइटम सॉन्ग्स और डांस नंबर्स में अपनी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर मलाइका ने इस गाने को भी अपने लटकों-झटकों से बेहद मजेदार बना दिया है.

गाने में जहां मलाइका अपने हॉट अंदाज में कहर ढा रही हैं वहीं इसके लिरिक्स भी बेहद स्पेशल हैं. इस गाने को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए निर्देशक विशाल भरद्वाज ने लिखा, “मेरे वॉट्सएप के तीतर कहके हेलो हेलो."

इस गाने में भी मलाइका अपने ‘मुन्नी बदनाम’ वाले अंदाज में नजर आईं. बात करें फिल्म ‘पटाखा’ की तो इसमें सान्या मल्होत्रा और राधिका मदन लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी दो बहनों की है जिनकी आपस में नहीं बनती. फिल्म के ट्रेलर में ही इनके बीच की नोंक झोक को देखा जा सकता है.

ये फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.

 


संबंधित खबरें

Shreya Ghoshal Cancels Surat Concert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रेया घोषाल ने रद्द किया सूरत कॉन्सर्ट, टिकट धारकों को मिलेगा पूरा रिफंड

'Kesari Chapter 2' Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले हफ्ते में कमाए 46.54 करोड़, वीकेंड में उछाल की उम्मीद

Vikrant Massey to Play Sri Sri Ravi Shankar: विक्रांत मैसी बनेंगे श्री श्री रविशंकर, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की फिल्म 'White' में दिखेगा कोलंबिया की जंग का सच

Kapkapiii Teaser Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ टीजर हुआ जारी, 23 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

\