बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) उन हिरोइनों (Actress) में आती है जिनकी प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन पर्सनल लाइफ (Personal Life) के बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं है. ऐसे में अब बॉलीवुड (Bollywood) की टैलेंटेड एक्ट्रेस माही गिल के बारे में बड़ी बात सामने आ रही है. जिसे जानकार कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल माही गिल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो रिलेशनशिप (Relationship) में हैं और उनकी ढाई साल की बेटी (Daughter) भी है.
देव डी और साहब बीवी और गुलाम जैसी फिल्मों में बिंदास और बोल्ड किरदार निभाने वाली माही गिल की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता था. डेक्कन क्रॉनिकल को दिए अपने इंटरव्यू में माही ने बताया कि वो शादीशुदा नहीं है. लेकिन लंबे समय से उनका एक बॉयफ्रेंड है. जिसके साथ वो शादी भी करने वाली हैं. हालांकि माही के मुताबिक शादी करने और ना करने से उनके रिश्ते पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला.
View this post on Instagram
माही को ऐसे शख्स पसंद है जिसके साथ उन्हें आजादी और स्पेस रहे. जो उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलता हैं. इसके साथ ही माही ने बताया कि उनकी एक ढाई साल की बेटी भी है. जो उनके साथ ही रहती हैं. माही के बेटी का ख्याल उनकी आंटी रखती हैं. हालांकि माही ये साफ नहीं किया कि ये उनकी खुद की बेटी है या उसे उन्होंने एडॉप्ट किया है.
हाल ही में माही गिल के वेब शो की शूटिंग के दौरान कुछ गुंडों ने यूनिट पर हमला कर दिया था. जिसमें माही बाल-बाल बची थी. ये मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा. माही गिल को आखिरी बार वेब शो अपहरण में देखा गया था.