पोर्न साइट पर अपने बोल्ड सीन को देखकर चौंक गई ये अभिनेत्री
इस अभिनेत्री ने 'सेक्रेड गेम्स' से जुड़ा एक खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे .
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' बीते दिनों दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. इस वेब सीरीज ने बोल्ड सीन्स की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. अभिनेत्री कुब्रा सैत भी इस सीरीज की वजह से लाइमलाइट में आई. इस वेब सीरीज में कुब्रा ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था. उन्होंने इस सीरीज में एक ऐसा सीन दिया था जिसने सबको हैरान कर दिया था. यहां पर हम कुब्रा के न्यूड सीन की बात कर रहे हैं. अब कुब्रा ने इस सीरीज से जुड़ा एक खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे .
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कुब्रा ने बताया कि जब उनके पास स्क्रेड गेम्स के एक सीन का लिंक आया, तब वह हैरान रह गई क्योंकि यह लिंक एक पोर्न साइट का था.
हाल ही में कुब्रा ने यह भी बताया था कि किस तरह अनुराग कश्यप ने उनसे वो न्यूड सीन शूट करवाया था. कुब्रा ने कहा था कि, " अनुराग कश्यप ने इस सीन के लिए मेरी मदद की थी. उन्होंने मुझे एक ऐसे शख्स को याद करने को कहा था जिससे मैं बेहद प्यार करती हूं पर कभी भी उसे हासिल नहीं कर पाऊंगी. इसके बाद मेरी आंखें नम हो गई थी.अनुराग ने इस सीन को सात बार शूट किया. हर बार मैं रोती रहीं. आखिरी शॉट के बाद सेट पर सभी ने मेरे लिए तालियां बजाई और मैं तुरंत अपने कमरे में चली गई. बाद में जब मैंने उस सीन को देखा तब मुझे उसकी खूबसूरती समझ में आई.