'कामसूत्र 3D' की एक्ट्रेस सायरा खान के निधन पर किसी सेलेब्रिटी ने नहीं दी श्रद्धांजलि!

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सायरा खान (Saira Khan) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

अभिनेत्री सायरा खान (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सायरा खान (Saira Khan) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन (death) हो गया. बता दें कि सायरा खान ने फिल्म 'कामसूत्र 3D' (Kamasutra 3D) में चर्चित अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की जगह ली थी. चूंकि फिल्म की रिलीज के दौरान शर्लिन को लेकर काफी विवाद भी हुआ जिसके चलते सायरा जिस पहचान की हकदार थीं वो पा न सकीं.

अब दुख की बात ये भी है कि सायरा के निधन भी फिल्म इंडस्ट्री से किसी भी सेलेब्रिटी ने दुख व्यक्त नहीं किया है. फिल्म 'कामसूत्र 3D' के निर्माता रुपेश पॉल ने सायरा के निधन को लेकर एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से कहा कि वो इस बात से हैरान हैं कि किसी ने उनके निधन पर दुख तक व्यक्त नहीं किया. उन्हें इस बता की उम्मीद भी नहीं थी. उन्होंने बताया कि किस तरह से फिल्म में सारा ने शर्लिन की जगह लेने के बाद तकलीफें उठाई.

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "सारा के लिए ये रोल बेहद चैलेंजिंग था. वो एक स्ट्रिक्ट मुस्लिम परिवार से थी और ऐसे में फिल्म में उन्हें कास्ट करने में उन्हें दिक्कतें आई. लेकिन जब सारा ने फिल्म से अपना किरदार निभाया तो उन्होंने साबित कर दिया कि इसे उनसे बेहतर कोई और नहीं निभा सकता था.

सायरा के निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए रुपेश ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख हैं कि उनके जैसी एक बेहतरीन अदाकारा को लोगों ने याद नहीं किया. वो उनके उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं.

Share Now

\