भारतीय फुटबॉलर पीके बनर्जी के निधन पर अजय देवगन हुए भावुक, सोशल मीडिया पर साझा किए यादगार पल
बॉलीवुड (Bollywood) के स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) भी भावुक हो गए और फ़िल्म 'मैदान' के शूटिंग के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया. और कुछ यादगार पल सोशल मीडिया पर साझा किए.
मुंबई: दिग्गज भारतीय (Indian ) फुटबॉलर (Football Player) प्रदीप कुमार बनर्जी (Pradip Kumar Banerjee) का आज (20 मार्च) दोपहर निधन हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही बॉलीवुड (Bollywood) के स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) भी भावुक हो गए और फ़िल्म 'मैदान' के शूटिंग के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया. और कुछ यादगार पल सोशल मीडिया पर साझा किए.
महान भारतीय फुटबॉलर पीके बनर्जी आज दोपहर 12.40 बजे दुनिया को अलविदा कह गए. वे अपनी बेटियों और छोटे भाई प्रसून बनर्जी (Prasoon Banerjee) के साथ कोलकता में रह रहे थे. उनके देहांत की वजह लंबी बीमारी है. काफी दिनों तक बनर्जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
अजय देवगन की आनेवाली फ़िल्म 'मैदान' (Maidaan) फुटबॉल पर आधारित हैं. अजय इस फ़िल्म ' 'मैदान' में फुटबॉल कोच के किरदार में नजर आने वाले है. उसी सिलसिले में अजय ने नवंबर 2019 में बैनर्जी से मार्गदर्शन लिया था.
उनकी देहांत की जानकारी पाते ही अजय देवगन भावुक हो गए और उन्हीने उनके साथ बिताए हुए यादगार पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
गौर हो कि बीते साल नवंबर में 'मैदान' (Maidaan) शेड्यूल के दौरान कोलकाता में फूटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी पीके बनर्जी से मिलने का सौभाग्य मिला. उनके निधन से बहुत दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.