ऋतिक रोशन की ब्रेन सर्जरी की ये Photos देखकर रह जाएंगे दंग, मॉम पिंकी रोशन ने लिखा इमोशनल नोट
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज जहां उन्हें सभी ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं वहीं ऋतिक की मॉम पिंकी रोशन ने बेहद इमोशनल नोट लिखकर ऋतिक के उस नाजुक पल को याद किया जब वो अपनी ब्रेन सर्जरी के लिए गए थे.
Hrithik Roshan 46th Birthday: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज 46 साल के हो चले हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जहां उनके फैंस उन्हें स्पेशल अंदाज में बधाई संदेश भेज रहे हैं वहीं उनकी मॉम पिंकी रोशन (Pinki Roshan) ने आज उनके लिए एक बेहद ही इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर लिखकर पोस्ट किया है. पिंकी रोशन ने उस नाजुक पल को याद किया जब उनके बेटे ऋतिक ब्रेन सर्जरी (Brain Surgery) के लिए गए थे. ऋतिक का स्वस्थ हो पाना उनके लिए उनके एक नए जीवन जैसा ही था और इस वजह से पिंकी ने आज उनका जन्मदिन के मौके पर ऋतिक के ब्रेन सर्जरी की फोटोज शेयर की हैं,
पिंकी रोशन ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "बेहद भारी दिल दिल के साथ मैं इन अनदेखी फोटोज को शेयर कर रही हूं. लेकिन मेरा दिल पछतावे, दुख और चिंता के कारण भारी नहीं हुआ बल्कि इसमें बह रहे अटूट प्रेम के कारण हुआ है. मेरा हर कण इस खुशी से भर आया है कि मैं डूग्गु की मां हूं. हमने अपने व्यवहार के साथ एक उदाहरण पेश किया है, हम अपने बच्चों में संस्कार डालते हैं, उन्हें सपोर्ट करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं लेकिन क्या होता है जब उनकी लगन, ताकत और हिम्मत उनके माता-पिता से भी आगे निकल जाती है? क्या होता है जब ताकत और प्रेरणा के मामले में आप जो बनना चाहते थे वो आपने बेटे के रूप में आपनी आंखों के सामने हो? डूग्गु के ब्रेन सर्जरी के लिए जाने से पहले मुझे चक्कर आ रहा था और मैं लगभग बेहोश हो रही थी, दिल में दर्द था, मेरा रक्तचाप बढ़ गया था और मेरे लब पर दुआएं थी, मुझे लगा कि मेरा हर एक हिस्सा चिंता से भर गया था. अपने बेटे को डॉक्टरों के हाथों में लाचार देखकर ऐसा लगा जैसे वो वही असहाय नवजात बच्चा है और अपनी उन खूबसूरत आंखों से मुझे उसी तरह देख रहा है जैसा कि वो इस दुनिया में आने पर मुझे देखा करता था."
पिंकी ने आगे लिखा, "उसी आंखों में कोई डर नहीं था, की चिंता और तनाव नहीं. मैंने उसमें अपनी ही परछाई देखी और पाया कि उसकी ताकत मुझमें हौंसला भर रही है और मैं इसके कारण बदल रही हूं. उसके दिमाग की शक्ति किसी सुपरपॉवर से कम नहीं है और उसकी खूबसूरती हमें प्रेरित करती हैं. उसने मेरी आंखों में दुख देखा और अपनी पलक झपककर जैसे अपनी मुस्कान से कोई जादू किया. इसके कारन मुझे यकीन हो गया कि सब ठीक होगा. इस आदमी की तरफ देखकर लगता है कि ब्रेन सर्जरी होने वाली है? नहीं, ऐसा लगता है कि इसनें अपनी जीत भी पा ली है. ये छोटा बच्चा जिसे मैंने 9 महीने अपनी कोख में पाला, जन्म दिया और उसे अपनी बाहों में रखा, वो अब मुझे अपनी सारी शक्ति और प्रेम दे लौटा रहा है और मैं उसे उस पल में लाखों दुआएं देती हूं."
यकीनन इन फोटोज को देखकर ऋतिक के हौंसले की लोग दाद दे रहे हैं और उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इंटरनेट पर अब उनकी ये तस्वीर वायरल (Viral) हो चली हैं और उनकी मॉम का उनके प्रति प्रेम देखकर लोग भी खुश हैं.