किम कार्दशियां वेस्ट कॉलेज में बच्चों के दाखिले के लिए नहीं लेंगी प्रसिद्धि का सहारा

रिएलिटी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियां वेस्ट (Kim Kardashian West) कॉलेज में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए कभी भी अपनी प्रसिद्धि का फायदा नहीं उठाएंगी...

किम कार्दशियां वेस्ट (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस:  रिएलिटी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियां वेस्ट (Kim Kardashian West) कॉलेज में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए कभी भी अपनी प्रसिद्धि का फायदा नहीं उठाएंगी. फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय रिएलिटी स्टार अपने और कान्ये वेस्ट के चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

नॉर्थ (5), सैंट (3) और शिकागो (14 महीना) की मां किम कार्दशियां ने कहा कि अगर उनके बच्चों के पास आवश्यक कौशल नहीं हैं तो उन्हें जबरदस्ती कॉलेज में डालने का कोई फायदा नहीं है.

यह भी पढ़ें:किम कार्दशियां पहुची महिला कैदियों से मिलने जेल

सीएनएन को दिए एक आगामी साक्षात्कार में किम ने कहा, "अगर उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं मिलता है तो मैं किसी भी तरह के विशेष अधिकार का प्रयोग कर उन्हें ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहूंगी जहां वे फल-फूल न सकें." "मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे जितना हो सके जमीन से जुड़े रहें."

Share Now

\