हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने सोशल मीडिया पर शेयर की गर्भवती होने की खबर

अभिनेत्री ऐनी हैथवे ने यह खबर साझा की है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने बांझपन से जूझ रही महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश भी जारी किया है. 36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी-बंप वाली तस्वीर के साथ यह खबर साझा की है.

अभिनेत्री ऐनी हैथवे (Photo Credits : Instagram)

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) ने यह खबर साझा की है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने बांझपन से जूझ रही महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश भी जारी किया है. अभिनेता एडम शलमैन (Adam Shulman) की पत्नी व 36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी-बंप वाली तस्वीर के साथ यह खबर साझा की है.

अपने दूसरी बार गर्भवती होने की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री ने अपनी बेबी-बंप वाली सेल्फी के कैप्शन में लिखा, "यह किसी फिल्म के लिए नहीं है.. हैशटैग 2."

यह भी पढ़ें : इस अभिनेत्री ने अपने बेटे के लिए शराब से की तौबा

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "मजाक से परे, उन सभी के लिए जो बांझपन और गर्भधारण की कोशिश के नर्क से गुजर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मेरी दोनों गर्भावस्थाओं में ही गर्भधारण करना मेरे लिए आसान नहीं था. आपके लिए ढेर सारा प्यार" दंपति 2016 में एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं.

Share Now

\