हॉलीवुड अभिनेत्री क्लारा मैकग्रेगोर ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें की साझा

अभिनेता एवन मैकग्रेगोर (Avon McGregor) की बेटी क्लारा (Clara McGregor) ने अपने पिता को गाली देने के बाद अपनी टॉपलेस तस्वीरें साझा की है.

हॉलीवुड अभिनेत्री क्लारा मैकग्रेगोर ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें की साझा
(Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेल्स:  अभिनेता एवन मैकग्रेगोर (Avon McGregor) की बेटी क्लारा (Clara McGregor) ने अपने पिता को गाली देने के बाद अपनी टॉपलेस तस्वीरें साझा की है. क्लेरा ने हाल ही में अपने प्रसिद्ध पिता को अपनी मां को छोड़ने को लेकर गाली दी थी और अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें 'घटिया आदमी' करार दिया था.

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट में बताया गया कि 22 वर्षीय मॉडल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी टॉपलेस तस्वीर के शीर्षक अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह इन सब से बाहर निकल चुकी है.

यह भी पढ़ें: खौफनाक!! हॉलीवुड की इस हिरोइन को भूत ने बनाया था अपनी हवस का शिकार, फिर हुआ….

और 'वैध रूप से खुश, स्वतंत्र और अच्छा महसूस' कर रही है. क्लारा कलात्मक काले और सफेद तस्वीर में सनसनीखेज लग रही हैं, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर अपने 39,000 प्रशंसकों के लिए साझा किया.


संबंधित खबरें

Amroha: यूपी के अमरोहा में गंगा में ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, रील बनाते समय वीडियो हुआ वायरल

Fact Check: थाईलैंड-कंबोडिया विवाद का बताकर वायरल किया गया रूस-यूक्रेन हमले का वीडियो, सच्चाई कुछ और निकली

Fact Check: 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़े एक्टर के घर मुस्लिम ने लगाई आग? वायरल वीडियो निकला फेक, जानें सच्चाई

Fact Check: असम में मुस्लिम युवक ने हिंदू लिव-इन पार्टनर का रेप किया, फिर लाश को फ्रीजर में रख दिया? जानें वायरल फोटो की असली सच्चाई

\