Kiss Day 2020: बॉलीवुड के इन Kiss Special Songs के साथ बढ़ाएं प्यार की मिठास, देखें Video
वैलेंटाइन्स वीक का ये 6वां दिन है और आज के इस दिन को किस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वैलेंटाइन्स वीक एक ऐसा अवसर होता है जहां लोग अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं के प्रति अपना प्रेम दर्शाते हुए उन्हें तरह-तरह से खुश करते हैं. ऐसे में किस करना भी प्यार को जताने का एक प्रतीक है.
Happy Kiss Day 2020: वैलेंटाइन्स वीक (Valentines Week) का ये 6वां दिन है और आज के इस दिन को किस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वैलेंटाइन्स वीक एक ऐसा अवसर होता है जहां लोग अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं के प्रति अपना प्रेम दर्शाते हुए उन्हें तरह-तरह से खुश करते हैं. ऐसे में किस करना भी प्यार को जताने का एक प्रतीक है. ऐसे में कपल्स आज के दिन अपने पार्टनर को किस करके उन्हें अपनेपन का एहसास कराते हैं.
इस रोमांटिक दिन पर हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ गानें लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. यकीनन ये गानें इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए एक दम परफेक्ट है.
जुम्मा चुम्मा दे दे (Jumma Chumma De De)
किस ऑफ लव (Kiss Of Love)
किस किस को किस करूं (Kis Kisko Kiss Karun)
किस मी बेबी (Kiss Me Baby)
एक चुम्मा तू मुझको उधार दे (Ek Chumma Tu Mujhko)
वैलेंटाइन्स वीक में इन किस डे के म्यूजिक कलेक्शन्स के साथ आप अपने इस डे की मिठास को और भी बढ़ा सकते हैं. इसी तरह भोजपुरी में भी आप किस डे स्पेशल सॉन्ग्स सुन सकते हैं. उन्हें सुनने के लिए यहां क्लिक करें.