पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर मीका सिंह ने मांगी माफी, हटाया गया बैन

मीका सिंह काफी दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. पाकिस्तान में परफॉर्म करने के कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने 8 अगस्त को पकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के करीबी मित्र अदनान असद के यहां परफॉर्मेंस दी थी.

मीका सिंह (Photo Credits: Instagram)

मीका सिंह (Mika Singh) काफी दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. पाकिस्तान (Pakistan) में परफॉर्म करने के कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने 8 अगस्त को पकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के करीबी मित्र अदनान असद के यहां परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद भारत में उनकी खूब आलोचना की गई और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने उन पर बैन लगा दिया था. मीका को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का निर्णय लिया गया था.

अब मीका सिंह ने इस मामले में माफी मांगी है. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीका ने कहा कि, "मैं पाकिस्तान इसलिए गया था ताकि मैं नानकाना साहिब गुरूद्वारे जा सकूं. ये महज एक इत्तेफाक था कि जब मैंने पाकिस्तान में लैंड किया, उसके बाद ही कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया. मैं उस भूल के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो मैंने गलती से की."

मीका ने ट्विटर के जरिये भी अपने फैन्स को ये जानकारी दी कि उन पर लगा बैन हटा दिया गया है. उन्होंने लिखा कि, "मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म एसोसिएशन के अधिकारियों से मीटिंग के बाद मुझ पर लगा बैन हटा दिया गया है. मैं सबको धन्यवाद कहना चाहता हूं. जय हिंद" बता दें कि सोमवार को AICWA के मेंबर्स ने मीका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था.

Share Now

\