दीपिका पादुकोण ने शादी के लिए खरीदी इतने करोड़ की ज्वेलरी, सुनकर हो जाएंगे हैरान
दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आनेवाली 14 और 15 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके लिए इनके परिवारवालों ने बेहद शानदार ढंग से तैयारियां भी शुरू कर दी है. हाल ही में दीपिका के होमटाउन बैंगलोर से नंदी पूजा की फोटोज हमने देखी. वहीं मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में हमने देखा कि रणवीर सिंह के घर भी हल्दी की रस्म निभाई गई और उनके घर को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. अब खबर आई है कि अपनी शादी के लिए दीपिका ने गहनों पर करीब 1 करोड़ रुपए तक खर्च कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि जिस ज्वेलरी ब्रैंड को दीपिका इंडोर्स कर रही हैं, उन्होंने उसी के कलेक्शन की ज्वेलरी पसंद की है. इसके लिए वो उस मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित उस ब्रैंड के स्टोर पर पहुंची और खरीदारी पूरी की. डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के अनुसार, दीपिका ने एक खूबसूरत सा मंगलसूत्र खरीदा और उसमें बेश्कामती सोलिएटर डायमंड भी लगवाया है. इसी के साथ दीपिका ने अपने लिए एक आलीशान नेकलेस भी खरीदा था.

रिपोर्ट में ये भी रिविल किया गया कि दीपिका ने अपने होने वाले पति रणवीर सिंह के लिए करीब 200 ग्राम का गोल्ड चैन खरीदा था. दीपिका की खरीदारी के दौरान स्टोर को बंद रखा गया था. रिपोर्ट में सूत्र ने बताया कि दीपिका ने स्टोर में महज चंद मिनटों में करोड़ों रुपए की खरीदारी की और वहां से चली गईं.

याद दिला दें कि रणवीर और दीपिका ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए औपचारिक घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वो 14 और 15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं.