Dabboo Ratani Calendar 2020: कियारा आडवाणी की Topless Photo पर इंटरनेट यूजर्स ने बनाए कई Funny Memes, देखकर हो जाएंगे लोटपोट

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में कैलेंडर 2020 को अपने परिवार और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ मिलकर मीडिया की उपस्थिति में लॉन्च किया. इस बार के कैलेंडर में कई सेलिब्रिटीज अपने बेहद बोल्ड अंदाज में भी नजर आए जिनमें कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.

कियारा आडवाणी (Photo Credits: Instagram)

Dabboo Ratani Calendar 2020: बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में कैलेंडर 2020 को अपने परिवार और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ मिलकर मीडिया की उपस्थिति में लॉन्च किया. इस बार के कैलेंडर में कई सेलिब्रिटीज अपने बेहद बोल्ड (Bold) अंदाज में भी नजर आए जिनमें कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.इस कैलेंडर के लिए पहली बार कियारा और भूमि और न्यूड अंदाज में नजर आईं और सोशल मीडिया पर इनका अंदाज देखकर लोग भी दंग रह गए.

लेकिन अब इन दोनों के बीच कियारा की फोटो फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है. इसी के चलते अब उनकी इस फोटो को लेकर कई सारे मीम्स (Memes) भी बनाए जा रहे हैं और उनकी चुटकी ली जा रही है. ये भी पढ़ें: Dabboo Ratnani Calendar 2020 के लिए Topless और Nude हुईं कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर, देखें Bold Photos

इतना ही नहीं कियारा की फोटो को एडिट करके लोगों ने उन्हें साउथ इंडियन गेटअप में भी तैयार कर दिया. उनकी फोटो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

इन मीम्स पर डालें एक नजर: 

आपको बता दें कि इस वर्ष भूमि और कियारा के अलावा कृति सनॉन, जैकलीन फर्नांडिज, सनी लियोन, अनन्या पांडे, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने पोज किया है.

Share Now

\