वरुण धवन ने शेयर किया फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के नए गाने का टीजर, गर्मी बढ़ा देने वाले लुक में नजर आई नोरा फतेही
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नए गाने गर्मी का टीजर सामने लाया है. जिसमें नोरा फतेही के डांस को देख वरुण पूरी तरह से इम्प्रेस हो जाते हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) का जब से ट्रेलर सामने आया है इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का मुकाबला गाना भी रिलीज किया गया. जिसमें प्रभु देवा संग वरुण धवन के डांस ने भी खूब खबरें बनाई. फिल्म में नोरा फतेही अपने डांस का दम दिखाती नजर आएंगी हालांकि अभी तक नोरा की ज्यादा झलक नहीं दिखाई दी है. लेकिन अब नोरा फतेही अपने हॉट हॉट डांस से गर्मी बढ़ाने के लिए आ रही है. जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है.
दरअसल वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नए गाने गर्मी का टीजर सामने लाया है. जिसमें नोरा फतेही के डांस को देख वरुण पूरी तरह से इम्प्रेस हो जाते हैं. फिल्म का ये पूरा गाना कल रिलीज होगा. लेकिन गाने का ये टीजर भी कम कातिलाना नहीं है.
बात करे फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की कहानी की तो वरुण धवन जहां इंडिया के डांसर बने है वहीं श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर है. क्रिकेट मैच के तर्ज पर इनके बीच भी खट्टी मिट्ठी नोक झोक देखने को मिलेगी. जिसमें वरुण और श्रधा एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देते हैं. फिल्म में डांस के भगवान प्रभु देवा भी मौजूद हैं.
इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. जबकि भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.