Varun Dhawan और Natasha Dalal की होने जा रही है शादी, Venue, Date और Outfits से जुड़ी ये अहम डिटेल्स आई सामने
रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाग में शादी रचाने के लिए पूरा तरह से तैयार हैं. लेकिन अब वरुण और नताशा के शादी की पूरी डिटेल सामने आ चुकी हैं. जैसे शादी के वेन्यू से लेकर आउटफिट तक कई जरूरी बातें सामने आई आ रही हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) के शादी की चर्चा शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वरुण और नताशा दलाल 24 जनवरी की शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाग में शादी रचाने के लिए पूरा तरह से तैयार हैं. लेकिन अब वरुण धवन और नताशा के शादी की पूरी डिटेल सामने आ चुकी हैं. जैसे शादी के वेन्यू से लेकर आउटफिट तक कई जरूरी बातें सामने आई आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं इस बिग फैट वेडिंग से जुड़ी तमाम डिटेल.
वरुण-नताशा का वेडिंग वेन्यू
पिंकविला की खबर के मुताबिक वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग के द मेन्शन हाउस में शादी रचाने जा रहे हैं. जहां 24 जनवरी को शादी होनी है. सोर्स ने पोर्टल को बताया कि वरुण धवन के परिवार को लोकेशन के लिए ट्रोपिकाना रिसोर्ट एंड स्पा और द मेन्शन हाउस में से एक चूज करना था. ऐसे में दोनों परिवार ने मिलकर द मेन्शन हाउस को चुना जबकि गेस्ट के रुकने का इंतजाम द पाम कोर्ट, द कवर रूम और द स्काई डेक रूम में रखा गया है.
मेहमानों की लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की शादी में कई बॉलीवुड बड़ी हस्तियों का मेला लग सकता है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की शादी करण जौहर, शाहरुख खान और सलमान खान संग रेमो डिसूजा, शशांक खेतान, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, वासु भगनानी के शामिल होने की बात कही जा रही हैं.
वेडिंग आउटफिट
वेडिंग आउटफिट की बात करें तो वरुण धवन के स्टाइलिस्ट अक्षय त्यागी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात की. अपने इस इंटरव्यू अक्षय ने ज्यादा डिटेल तो नहीं दी लेकिन उन्होंने जरूर बताया कि वरुण आउटफिट बेहद ही कलरफुल होने जा रहा है. हालांकि वरुण पारंपरिक शादी वाले गेटअप में नहीं होंगे.
शादी की सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वरुण और नताशा के चुन्नी सेरेमनी 21 जनवरी यानी आज से शुरू होने जा रही हैं. जबकि संगीत और मेहंदी 22 और 23 जनवरी को होगी और 24 जनवरी को ये हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाएंगेवरुण