Triptii Dimri Bold Look: व्हाइट बिकिनी में तृप्ति डिमरी का बोल्ड और सनकिस्ड अवतार, बीच फोटोशूट हुआ वायरल (View Pics)
Tripti Dimri (Photo Credits: Instagram)

Triptii Dimri Bold Look: 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉलिडे डेस्टिनेशन से कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह व्हाइट बिकिनी पहने बीच साइड पर सनसेट के दौरान नजर आ रही हैं. उनके इस ‘सनकिस्ड’ लुक को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में तृप्ति ने लिखा — “Beach birdie 🌊🌞🍹 #holiday #beachbody #sunset” — जो इस ट्रिप को और भी खास बना रहा है. तस्वीरों में वह काफी रिलैक्स और फ्रेश मूड में नजर आ रही हैं. उनका कर्ली हेयर, माइल्ड मेकअप और ग्लोइंग स्किन उनके इस बीच लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है.

फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें "super beautiful", "hottest", "beach queen" जैसे कॉम्प्लिमेंट्स से नवाज़ा है. कुछ ही घंटों में तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.

तृप्ति का बिकिनी लुक इंटरनेट पर छाया:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tripti Dimri (@triptiidimri)

तृप्ति डिमरी सिर्फ अपने शानदार अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अवतार के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें यह साबित करती हैं कि वह आने वाले समय की टॉप ग्लैम डीवाज़ में से एक हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति को आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. फैंस अब बेसब्री से उनके अगली फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.