Tanvi The Great Review: एक अहम कहानी लेकिन अधूरी रह गई कोशिश, शुभांगी दत्त की एक्टिंग छूती है दिल!
कुछ फिल्में एंटरटेन नहीं करतीं... लेकिन दिल के किसी कोने को छू जाती हैं. अनुपम खेर के निर्देशन में बनी Tanvi The Great वैसी ही एक कोशिश है. ये कहानी है तन्वी की – एक ऑटिस्टिक लड़की, जिसकी दुनिया बाकी लोगों से अलग है लेकिन सपने उतने ही बड़े हैं.
Tanvi The Great Review: कुछ फिल्में एंटरटेन नहीं करतीं... लेकिन दिल के किसी कोने को छू जाती हैं. अनुपम खेर के निर्देशन में बनी Tanvi The Great वैसी ही एक कोशिश है. ये कहानी है तन्वी की – एक ऑटिस्टिक लड़की, जिसकी दुनिया बाकी लोगों से अलग है लेकिन सपने उतने ही बड़े हैं. उसके पिता भारतीय सेना में थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं उनका सपना ही तन्वी का मिशन बन चुका है. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है शुभांगी दत्त की परफॉर्मेंस. उन्होंने तन्वी के किरदार में मासूमियत, जज़्बा और इमोशन को बेहतरीन तरीके से पेश किया है. फिल्म का म्यूज़िक भी दिल को छूता है, वहीं सिनेमैटोग्राफी ठीक-ठाक है.
लेकिन फिल्म की कमजोरियां भी उतनी ही बड़ी हैं. स्क्रीनप्ले काफी ढीला है, फिल्म की रफ्तार धीमी है और क्लाइमेक्स वो असर नहीं छोड़ पाता जिसकी उम्मीद थी. कुछ सीजीआई मोमेंट्स – खासकर तिरंगे वाले सीन – आर्टिफिशियल लगते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट काफी प्रभावशाली है. अनुपम खेर ने एक बार फिर अपने अभिनय से गहराई दी है, वहीं शुभांगी दत्त ने तन्वी के रोल में दिल छू लेने वाला काम किया है. Game of Thrones फेम इयान ग्लेन (Iain Glen) एक अलग अंदाज़ में नज़र आते हैं. बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टेकर, नास्सर और ऋत्विक तोमर जैसे कलाकारों ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में अच्छा योगदान दिया है. हालांकि कुछ किरदारों को स्क्रीनटाइम कम मिला, फिर भी हर कलाकार ने कहानी को मजबूती देने की पूरी कोशिश की है.
अगर आपके परिवार या आसपास में कोई ऑटिज्म से जूझ रहा हो, तो ये फिल्म आपको इमोशनल कर सकती है. लेकिन एक आम दर्शक के लिए इसमें वो गहराई नहीं है जो इस विषय से अपेक्षित थी. बेहतर एडिटिंग और और भी ज्यादा भावनात्मक पकड़ फिल्म को कहीं बेहतर बना सकती थी.
देखें 'तन्वी द ग्रेट' ट्रेलर:
यदि आप एक ईमानदार और इमोशनल स्टोरी की तलाश में हैं, तो Tanvi The Great को एक बार देखा जा सकता है. लेकिन उम्मीदें ज्यादा न रखें.