सुशांत सिंह राजपूत की ऑन स्क्रीन बहन भूमिका चावला ने उनकी याद में शेयर किया ये फोटो, कहा- तुम्हारे साथ तुम्हारा राज भी चला गया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए अब एक हफ्ता बीत चूका है लेकिन हर किसी के लिए उन्हें अलविदा कहना बेहद मुश्किल है. लोग अब भी सुशांत को भुला नहीं पाए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा जारी है.

सुशांत सिंह राजपूत और भूमिका चावला (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन (Death) हुए अब एक हफ्ता बीत चूका है लेकिन हर किसी के लिए उन्हें अलविदा कहना बेहद मुश्किल है. लोग अब भी सुशांत को भुला नहीं पाए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा जारी है. ऐसे में सुशांत की ऑन-स्क्रीन बहन भूमिका चावला (Bhumika Chawla) जिन्होंने फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' उनकी बहन का किरदार निभाया था, उन्होंने एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है.

भूमिका ने सुशांत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "प्यारे सुशांत, तुम जहां भी हो भगवान के हाथ में हो...तुम्हें गए एक हफ्ता बीत चुका है और तुम क्यों गए--ये राज भी तुम्हारे दिल और दिमाग में दफन होकर साथ चला गया है. इस बात से प्रभावित सभी लोगों से मैं अनुरोध करती हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और अपना समय अपना ख्याल रखने में और अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखने में बिताएं. ये क्यों हुआ इस बात को लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं. एक दूसरे पर कीचड़ उछालना, किसपर इल्जाम लगाना, इंडस्ट्री ने ये किया, रिलेशनशिप ने ये किया और इसी तरह से ये जारी रहेगा. एक आत्मा जा चुकी है और उसका सम्मान करें. प्रार्थाना करें और आगे देखें कि किन बच्चों को शिक्षा की जरूरत है. कसरत करें, सकारात्मक रहें. लोगों पर इल्जाम न डालें. एक दूसरे का सम्मान करें. इंडस्ट्री को खुद में इसका हल खोजने दें और इसका सार्वजनिक मुद्दा न बनाएं. उनके लिए हमारी प्रार्थनाएं."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पितानी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया अपना बयान

गौरतलब है कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर चर्चा शुरू कर दी है और स्टार किड्स से लेकर बड़े सेलिब्रिटीज तक, कई लोगों पर उनकी मौत का इल्जाम लगाया जा रहा है.

Share Now

\