Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह और एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी ED
सुशांत सिंह राजपूत के वित्तीय सौदों की जांच में आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनकी बहन मीतू सिंह और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी को तलब किया है. श्रुति सुबह के साढ़े नौ बजे ही ईडी के कार्यालय में पहुंच गई हैं और मीतू के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के वित्तीय सौदों की जांच में आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनकी बहन मीतू सिंह (Mitu Singh) और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी (Shruti Modi) को तलब किया है. श्रुति सुबह के साढ़े नौ बजे ही ईडी के कार्यालय में पहुंच गई हैं और मीतू के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है.
ईडी ने सोमवार को सुशांत के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके पिता और भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) से 18 घंटे से ज्यादा समयतक पूछताछ की. वहीं दिवंगत अभिनेता की वित्तीय जांच से संबंधित अन्य लोगों से भी पूछताछ की. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से की दुआ की अपील
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे. उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती सहित कुछ लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं अब खबर आ रहीं हैं कि सुशांत सिंह के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी मुंबई में ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.