Sunny Leone Video: सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर को दिया हेड मसाज, शेयर किया मजेदार वीडियो
सनी लियोनी और डेनियल वेबर (Image Credit: Instagram)

Sunny Leone Video: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपने परिवार के साथ अमेरिका (America) में समय बिता रही है. ऐसे में वो आए दिन सोशल मीडिया पर डेली रूटीन के वीडियो और फोटो शेयर करते रहती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल (Daniel Weber) के साथ खास मोमेंट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी पति डेनियल को हेड मसाज देते दिखाई दे रही है. सनी और डेनियल का ये वीडियो बेहद ही क्यूट है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी इनकी केमिस्ट्री का दीवाना बन जाए.

वीडियो में सनी ऑक्टोपस हेड मसाज से डेनियल का मसाज कर रही है. जिसे उनके पति का एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं सनी बेहद मस्ती भरे मूड में दिखाई देती है. आप भी देखिए दोनों का ये ख़ास वीडियो.

 

View this post on Instagram

 

Who has used this Head massager? Whoever invented this device is a genius 😋 Tag that friend who loves using this!! #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

आपको बता दे कि जब कोरोना वायरस के कारण इंडिया में लॉकडाउन हुआ तो सनी लियोनी अपने परिवार के साथ मुंबई में ही थी. लेकिन उसके बाद वो अपने परिवार के दोबारा अमेरिका लौट गई. हालांकि अमेरिका में कोरोना के मामले भारत से कहीं ज्यादा है लेकिन सनी और उनके पति ने वहां जाने का फैसला किया. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ के एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है.