SP Balasubrahmanyam Health Update: एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, अब भी वेंटिलेटर पर :अस्पताल

कोविड-19 से लड़ रहे मशहूर पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर है और वह अब भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. एमजीएम हेल्थकेयर ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एसपी बालासुब्रमन्यम (Photo Credits: Instagram)

कोविड-19 से लड़ रहे मशहूर पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की हालत स्थिर है और वह अब भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. एमजीएम हेल्थकेयर (MGM Health Care) ने शनिवार को यह जानकारी दी. बालासुब्रमण्यम (74) का इलाज कर रहे अस्पताल ने कहा कि उनकी चिकित्सकीय टीम करीबी निगरानी कर रही है.

एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक-मेडिकल सेवायें, डॉ अनुराधा भास्करन ने एक बुलेटिन में कहा कि बालासुब्रमण्यम आईसीयू में वेंटिलेटर और ईसीएमओ पर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मौजूदा हालत स्थिर है और उनकी हमारी क्लीनिकल टीम करीबी निगरानी कर रही है.’’ यह भी पढ़े: SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक

इस टीम में आंतरिक दवा, गंभीर देखभाल, फेफड़ा रोग, संक्रामक रोग और ईसीएमओ (हृदय-फेफड़ा से संबद्ध मशीन) देखभाल के विशेषज्ञ शामिल हैं. अनुराधा ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के प्रख्यात चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया जा रहा है. गायक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पांच अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\