सोनू सूद के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने की ही रही है साजिश, एक्टर ने ट्विटर पर फैंस को किया अलर्ट

एक तरफ जहां सोनू बिना किसी से कोई पैसे लिए लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं वहीं उनके नाम पर लोगों से पैसा ऐंठे जाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग सोनू सूद का नाम लेकर लोगों को उनके घर पहुंचाने की साजिश में जुटे हुए हैं. इस बात की भनक लगते ही सोनू ने ट्विटर पर लोगों को आगाह किया.

सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन (Lockdown) की इस स्थिति में अब तक हजारों मजदूरों को बस और ट्रेन से उनके घर पहुंचा चुके हैं. ऐसे में लोग उन्हें मजदूरों का मसीहा मानकर उनकी जमकर साराहना कर रहे हैं. एक तरफ जहां सोनू बिना किसी से कोई पैसे लिए लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं वहीं उनके नाम पर लोगों से पैसा ऐंठे जाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग सोनू सूद का नाम लेकर लोगों को उनके घर पहुंचाने की साजिश में जुटे हुए हैं. इस बात की भनक लगते ही सोनू ने ट्विटर पर लोगों को आगाह किया.

सोनू ने अपने सभी फॉलोअर्स को बताया कि उनके द्वारा दी जा रही सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और अगर कोई इसके पैसे मांगता है तो करीबी पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत करें. सोनू ने ट्विटर पर लिखा, "दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए."

ये भी पढ़ें: Cyclone Nisarga को वापस भेजेंगे सोनू सूद? फैन के इस Meme का एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

इसी के साथ सोनू व्हाट्सएप चैट के दो स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किये हैं जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक शख्स मजदुर को उनके गांव पहुंचाने के बदले में पैसों की मांग कर रहा है.

Share Now

\