कोरोना संक्रमित हुए Siddhant Chaturvedi ने मस्ती भरे अंदाज में सेल्फी की शेयर, बताया कैसी है तबीयत

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी की चिंता का धन्यवाद. हां मैं कोरोना संक्रमित हूं और अब ठीक. मैं सारी सावधानी उठा रहा हूं. डॉक्टरों की सभी सलाह को मान रहा हूं और लड़ने की कोशिश कर रहा हूं.

सिद्धांत चतुर्वेदी (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के मामले में देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. हाल ही में कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ गए हैं. इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वो है अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) का. गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमित पाए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये दी है.

सिद्धांत ने अपने कोरोना संक्रमित होने की बात इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने बताया कि वो क्वारंटीन में हैं. उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, अभी तो कोरोना वैक्सीन के आने की खुशी हुई ही थी कि कोरोना ने थप्पा बोल दिया. हालांकि उन्होंने आगे लिखा, वो ठीक होने की स्टेज पर हैं.

सिद्धांत के इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना करते दिखाई दिए.

इसके साथ ही सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी की चिंता का धन्यवाद. हां मैं कोरोना संक्रमित हूं और अब ठीक. मैं सारी सावधानी उठा रहा हूं. डॉक्टरों की सभी सलाह को मान रहा हूं और लड़ने की कोशिश कर रहा हूं.

वर्कफ्रंट पर सिद्धांत आने वाले समय में दीपिका पादुकोण की फिल्म में साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वो बंटी और बबली 2 और फोन भूत में भी साथ नजर आएंगे.

Share Now

\