गली बॉय में MC शेर बने सिद्धांत चतुर्वेदी का गाना धूप हुआ रिलीज, सिंगिंग स्टाइल से सीधे उतर जाएगी रूह में

इस लॉकडाउन ने सभी को अपने शौक पर काम करने का पूरा मौका दिया है. ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी भी अब अपना एक गाना धूप लेकर सबके सामने आ चुके हैं.

सिद्धांत चतुर्वेदी (Image Credit: Instagram)

फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में MC शेर बनकर फ्री स्टाइल सिनिंग का पाठ पढ़ाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अब रियल लाइफ में सिंगर बन गए हैं. दरअसल इस लॉकडाउन ने सभी को अपने शौक पर काम करने का पूरा मौका दिया है. ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी भी अब अपना एक गाना धूप लेकर सबके सामने आ चुके हैं. इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी ने इसका लुक जारी किया था. लेकिन अब उन्होंने पूरा गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने को खुद सिद्धांत ने लिखा है और गाया भी है. जबकि म्यूजिक दिया है DAWgeek.

ये पूरा गाना सिद्धांत चतुर्वेदी पर ही फिल्माया गया है. जहां वो घर अन्दर और छत पर सूरज की रौशनी के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सिद्धांत ने पूरी शूटिंग घर वालों की मदद से की है. आप भी देखिए सिद्धांत का ये ख़ास गाना. यह भी पढ़े: सिद्धांत चतुर्वेदी ने लॉकडाउन में बनाया गाना 'धूप', फर्स्ट लुक किया जारी

दरअसल इस लॉकडाउन में कई सेलेब्स रहें जो गाने सिनिंग में हाथ आजमाते दिखाई दिए. जिसमें सलमान खान भी थे. सलमान खान ने अपने फार्म पर रहते हुए 3 लॉकडाउन में 3 गाने गाए और फिल्माया. ईद के दिन रिलीज हुआ उनका गाना भाई-भाई काफी लोकप्रिय हुआ. ऐसे में सिद्धांत का ये गाना भी क्या लोगों को पसंद आता है ये देखना दिलचस्प होगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत आने वाले समय में फिल्म बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे.

Share Now

\